18 मई से सोगरा उच्च विद्यालय के मैदान में होगा डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट
फोटो के साथ जरूर ले लेंगे सर 18 मई से सोगरा उच्च विद्यालय के मैदान में होगा डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट18 मई से सोगरा उच्च विद्यालय के मैदान में होगा डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट

18 मई से सोगरा उच्च विद्यालय के मैदान में होगा डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट विजेता टीम को मिलेंगे 1.11 लाख और उपविजेता को 55 हजार बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र की 51 टीमें लेंगी हिस्सा फोटो: पप्पू खान: बिहारशरीफ के गढ़पर मोहल्ले में प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व विधायक पप्पू खान व अन्य। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। शहर के सोगरा उच्च विद्यालय मैदान में 18 मई से 'द ग्रैंड दयान क्रिकेट टूर्नामेंट' का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी सोमवार को गढ़पर मोहल्ला में आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक पप्पू खान ने दी। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में नगर निगम क्षेत्र के कुल 51 वार्डों से एक-एक टीम हिस्सा लेगी।
हर दिन दो मैच आयोजित होंगे, जो शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक खेले जाएंगे। सभी मैच कॉस्को बॉल से होंगे। विजेता टीम को 1.11 लाख तो उपविजेता टीम को 55 लाख रुपये का इनाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा और सभी को खेलने के लिए जर्सी उपलब्ध कराई जाएगी। टूर्नामेंट के 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' को एक मोटरसाइकिल पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। हर मैच के 'मैन ऑफ द मैच' को भी पुरस्कार मिलेगा। इस टूर्नामेंट के माध्यम से युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने और उनके भीतर अनुशासन व प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने का संदेश दिया जाएगा। बच्चे खेल की ओर लौटें, यह इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। मौके पर नालंदा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव गोपाल सिंह, शमसुद्दीन, शफा रिजवी, बम्मी, तनवीर अंसारी, राजा अंसारी, सैयद इकबाल अहमद, गुलफाम, जमील अहमद आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।