शेखपुरा 02
भगवान हनुमान का ध्वज फहराकर जिला में धूमधाम से मनाया गया रामनवी किया फ्लैग मार्च ड्रोन से जुलुस पर रखी जायेगी नजर तो दूसरे जिला से 110 पुलिस बल मंगाकर तैनाती शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता घरों में...

भगवान हनुमान का ध्वज फहराकर जिला में धूमधाम से मनाया गया रामनवी आज रामनवी का निकलेगा जुलुस तो डीएम व एसपी सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च ड्रोन से जुलुस पर रखी जायेगी नजर तो दूसरे जिला से 110 पुलिस बल मंगाकर तैनाती शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता घरों में भगवान हनुमान का ध्वज फहराकर पूरे जिला में रामनवी का पर्व काफी धूमधाम से मनाया गया। रामनवी पर्व को लेकर बाजारों में पिछले दो दिनों से काफी चहल पहल थी। पताकों की सजी अस्थाई दुकानों में लोगों ने जमकर खरीददारी की। रामनवी पर्व को लेकर जिला के सभी हनुमान मंदिरों मंे विशेष पूजा अर्चना की गई। कई मंदिरों रामचरति मानस का पाठ किया गया। रामनवी पर्व में शहर की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों में विशेष उत्साह दिखा और अधिकांश घरों में पूजा कर घ्वजारोहण किया गया। वही रामनवी शोभा यात्रा समिति के द्वारा सोमवार को रामनवी जुलुस निकाला जायेगा। समिति के अध्यक्ष आकाश कश्यप ने बताया कि शहर के तीनमुहानी हनुमान मंदिर से जुलुस निकलेगा जो बीच बाजार होतेे हुए गिरहिंडा हनुमान मंदिर में जाकर समाप्त हो जायेगा। रामनवी जुलुस को लेकर रविवार को जिला प्रशासन की ओर से शोभायात्रा के रास्ते में फ्लैग मार्च निकाला गया। डीएम आरिफ अहसन और एसपी बलिराम कुमार चैधरी के साथ जिला प्रशासन के दज्रनों वाहनों ने मार्च में हिस्सा लिया। एसपी ने बताया कि शेखपुरा के अलावा बरबीघा में भी फ्लैग मार्च निकाला गया। एसपी ने बताया कि रामनवी पर्व को लेकर 57 जगहो पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की तैनाती की गई है। इसके अलावा जुलुस को लेकर दूसरे जिला से कुल 110 पुलिस बल को मंगाया है। अपने जिला से दूसरे जिला से आये सभी पुलिसकर्मियों को शांति पूर्वक शोभा यात्रा संपन्न कराने में लगाया जायेगा। एसपी ने पूरे जुलुस की अवधि में ड्रोन से नजर रखी जायेगी और गड़बड़ी करने वालों से पूरी सख्ती से निपटा जायेगा। वही जुलुस के दौरान 22 पेट्रोलिंग पार्टी को भी लगाया जायेगा। इस शोभा यात्रा के रास्ते में अहियापुर और लालबाग का इलाका मुथ्सल आवादी का इलाका है इसलिए इस तरह की विशेष चैकसी बरती जा रही है। 3 धूमधाम से मना भाजपा का 46वां स्थापना दिवस पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया गया नमन 06 शेखपुरा 03 स्थापना दिवस समारोह में शामिल भाजपा के लोग शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शहर के स्टेशन रोड स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में भाजपा का 46 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस समारोह में भाजपा के संस्थापकों श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। समारोह में सांसद प्रतिनिधि व भाजपा नेता विपिन मंडल ने कहा कि हमें गर्व है कि संसार के सबसे लोकप्रिय नेता पीएम मोदी के नेतृत्व के साक्षी बन रहे है। देश में राष्ट्रीय अस्मिता के प्रतीक भव्य राम मंदिर का निर्माण व काश्मीर से विभाजनकारी सोच वाली धारा 370 को हटाकर पीएम मोदी ने देश को भावनात्मक एकता में जोड़ा है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर विंद की अगुवाई में डाॅ0 मनिकांत कुमार, बलराम आनंद, सतीश कुमार विधार्थी सहित बड़ी संख्या में भाजपा के लोगों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।