Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफGrand Celebration of Hanuman Jayanti at Pawapuri Hanuman Temple

------------

पावापुरी के हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती का भव्य आयोजन जिन्होंने हनुमान जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर को विशेष रूप से फूलों और रंगीन लाइटों से सजाया गया था

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 30 Oct 2024 11:55 PM
share Share

पावापुरी के हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती का भव्य आयोजन फोटो मंदिर में विराजमान भगवान हनुमान पावापुरी, निज संवाददाता। पावापुरी स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में इस वर्ष हनुमान जयंती का आयोजन बुधवार को भव्यता से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, जिन्होंने हनुमान जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर को विशेष रूप से फूलों और रंगीन लाइटों से सजाया गया था, जो रात के समय देखने लायक दृश्य प्रस्तुत कर रही थी। सुबह से ही पूजा-अर्चना का शुभारंभ: मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य सुबोध कुमार व शैलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि हनुमान जयंती के दिन सुबह से ही मंदिर में पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया था। पुजारी इंद्रदेव उपाध्याय ने विशेष अनुष्ठान किए, जिसमें हनुमान चालीसा का पाठ, सुंदरकांड का पाठ और आरती शामिल रही। पूरे परिसर में गूंजते मंत्रोच्चारण और हनुमान चालीसा के पाठ से माहौल भक्तिमय हो गया। विशेष भोग और प्रसाद वितरण: हनुमान जी को विशेष भोग अर्पित किया गया, जिसमें लड्डू, फल और तुलसी के पत्तों से तैयार प्रसाद शामिल था। दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं में यह प्रसाद वितरित किया गया, जिसमें लोगों ने पूरी आस्था और श्रद्धा से हिस्सा लिया। भव्य झांकी का आयोजन: मंदिर प्रबंधन की ओर से इस अवसर पर हनुमान जी की एक भव्य झांकी भी प्रस्तुत की गई, जिसमें उनके बाल्यकाल से लेकर राम भक्त बनने तक की जीवन यात्रा को दर्शाया गया। यह झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही और श्रद्धालुओं ने इसे बड़े भाव से देखा। श्रद्धालुओं का उत्साह: इस मौके पर आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे। हनुमान जयंती के दिन पावापुरी का यह मंदिर हनुमान जी के भक्तों से खचाखच भरा हुआ था। श्रद्धालुओं का कहना था कि इस अवसर पर यहां आकर उन्हें हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और मन को अद्भुत शांति मिलती है। धार्मिक कार्यक्रम और भजन संध्या: जयंती के उपलक्ष्य में शाम को मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय भजन मंडली ने हनुमान जी के भजन गाए। 'संकट मोचन हनुमान' और 'जय हनुमान ज्ञान गुन सागर' जैसे भजनों से श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। इस भव्य आयोजन में भक्तों ने रात तक हनुमान जी के भजनों में झूमते हुए अपनी भक्ति व्यक्त की।जयंती पर हनुमान मंदिर में प्रसाद वितरण की समुचित व्यवस्था की गई।पावापुरी का हनुमान मंदिर इस हनुमान जयंती के अवसर पर भक्तों के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र बना रहा। हनुमान जी के भक्तों ने यहां पूरे उत्साह और भक्ति से अपनी श्रद्धा अर्पित की। हनुमान जी की भव्य पूजा-अर्चना, झांकी और भजन संध्या ने इस जयंती को एक यादगार और पावन आयोजन बना दिया, जिसे श्रद्धालु लंबे समय तक याद रखेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें