राज्यपाल और डीजीपी को सर्किट हाउस में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
राज्यपाल और डीजीपी को सर्किट हाउस में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर राज्यपाल और डीजीपी को सर्किट हाउस में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
राज्यपाल और डीजीपी को सर्किट हाउस में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर पीएम नरेन्द्र मोदी की सभा में शामिल होकर लौटने के दौरान शेखपुरा में रुके फोटो 15 शेखपुरा 03 - सर्किट हाउस में गार्ड आंफ ऑनर लेते राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जमुई में आयोजित पीएम नरेन्द्र मोदी की सभा से लौटने के दौरान राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा और डीजीपी आलोक राज शेखपुरा के सर्किट हाउस में रुके। यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राज्यपाल सहित सभी अधिकारियों का स्वागत डीएम आरिफ अहसन और एसपी बलिराम कुमार चौधरी द्वारा किया गया। अल्प विश्राम के बाद राज्यपाल, मुख्य सचिव व डीजीपी का कारकेट शेखपुरा से पटना की ओर रवाना हो गया। राज्यपाल सहित आला अधिकारियों के शेखपुरा में ठहराव को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी। जिला और पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी सर्किट हाउस में जमे रहे। इन लोगों के विदा लेने के बाद ही सभी अधिकारियों ने राहत की सांस ली। हालांकि, राज्यपाल व अन्य वरीय अधिकारियों ने मीडिया के साथ बातचीत नहीं की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।