Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsGolden Girl Goldi Honored in Harnaut Set to Receive Award from President in Delhi

गोल्डेन गर्ल गोल्डी का हरनौत में हुआ भव्य स्वागत

दिल्ली जाने की तैयारी, वहां राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित गोल्डेन गर्ल गोल्डी का हरनौत में हुआ भव्य स्वागत गोल्डेन गर्ल गोल्डी का हरनौत में हुआ भव्य स्वागत

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 21 Dec 2024 11:11 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली जाने की तैयारी, वहां राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित स्टेडियम में लोगों ने फूलमाला पहनाकर दी बधाई फोटो : गोल्डी : हरनौत स्टेडियम में शनिवार को स्वागत समारोह में गोल्डेन गर्ल गोल्डी के साथ हरनौत मगध फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के चेयरमैन चंद्रउदय कुमार, कोच कुंदन पांडेय व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। हरनौत स्टेडियम में शनिवार को गोल्डेन गर्ल गोल्डी का लोगों ने भव्य स्वागत किया। खिलाड़ियों व शहरवासियों ने गोल्डी को फूलमाला पहनाकर उन्हें इस सफलता पर बधाई दी। वे दिल्ली जाने की तैयारी कर रहीं है। वहां 26 दिसंबर को राष्ट्रपति उन्हें सम्मानित करेंगी। इससे हरनौत के लोगों में खुशी का माहौल है। हरनौत मगध फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के चेयरमैन चंद्रउदय कुमार ने कहा कि 17 वर्षीया गोल्डी ने छोटी सी उम्र में ही यह कारनामा कर दिखाया है। यह अन्य खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा है। कोच कुंदन पांडेय ने बताया कि विश्व डिसएबिलिटी स्पोर्ट युवा खेल प्रतियोगिता थाईलैंड में एक से 7 दिसंबर को हुई थी। इसमें हरनौत की गोल्डी ने गोला फेंक में स्वर्ण पदक, डिस्कस थ्रो और भाला फेंक में कांस्य पदक अपने नाम कर नालंदा का नाम विश्व पटल पर स्थापित किया है। उसने सूबे का नाम किया है। इससे जिलेवासी गौरवान्वित हैं। हरनौत की बेटी गोल्डी कुमारी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए नामित है। संत पॉल इंग्लिश स्कूल के निदेशक बिजू थॉमस, प्रमोद कुमार, संत कबीर उर्फ रणजीत कुमार, प्रकाश कुमार, डॉ. सुभाष कुमार, गौतम कुमार, गोपाल पांडेय, गोल्डी के चाचा विनय कुमार, खिलाड़ी भोला कुमार, कन्हैया कुमार, अनिशा, अभिषेक, अंजलि, राज नंदनी, सुप्रिया, सुमन व अन्य ने उन्हें बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें