Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsGanga River Water Storage Proposal for Sheikhpura by DM to Combat Drought

नवादा और गया की तरह गंगा नदी का पानी शेखपुरा में भी होगा स्टोर

नवादा और गया की तरह गंगा नदी का पानी शेखपुरा में भी होगा स्टोर नवादा और गया की तरह गंगा नदी का पानी शेखपुरा में भी होगा स्टोर

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 9 Jan 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on

नवादा और गया की तरह गंगा नदी का पानी शेखपुरा में भी होगा स्टोर डीएम ने गंगा नदी का पानी शेखपुरा लाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा पहाड़ में पत्थर खनन से बने गहरे तालाबों में पानी को किया जाएगा स्टोर शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्राय: सुखाड़ की मार झेलने वाले शेखपुरा जिला भी अब गंगा नदी के पानी से तर होगा। डीएम आरिफ अहसन ने गंगा का पानी शेखपुरा लाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है। क्यास लगाया जा रहा है कि सीएम की प्रगति यात्रा के दौरान शेखपुरा आने पर इसकी घोषण हो सकती है। डीएम ने कहा कि अभी प्रस्ताव भेजा गया है। सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद डीपीआर तैयार होगी। उन्होंने बताया कि भेजे गये प्रस्ताव में समीप के सूर्यगढ़ा से पाइप लाइन द्वारा अथवा नवादा के स्टोरेज से गंगा का पानी शेखपुरा लाने का प्रस्ताव दिया गया है। उन्होंने बताया कि यहां पानी स्टोरेज करने के लिए कोई लागत नहीं पड़ेगी। पानी स्टोर करने का प्रस्ताव पहाड़ के खनन से हुए बड़े और गहरे तालाबों में पानी को स्टोर किया जायेगा। गंगा का पानी शेखपुरा में स्टोर किये जाने का सपना पूरा होता है तो प्रत्येक साल सुखाड़ की मार से कराहने से जिला को निजात मिल सकती है। साथ ही गर्मी के दिनों में वाटरलेबल गिरने की समस्या खत्म हो जाएगी। इतना ही नहीं लोगों को धर्म-कर्म के लिए गंगा का पानी शेखपुरा में ही मिल जाएगा। पहाड़ खनन के दौरान चांदी, पचना, बरुई, सुदासपुर, बाजिदपुर, चकंदरा में इतने गहरे तालाब बन गये हैं कि यदि एक बार इसे लबालब भर जाय तो फिर सूखने में सालों लग सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें