Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsFresher Party Celebrated at Asthawan Polytechnic College Rahul Crowned Mr Fresher and Suhani Ms Fresher

मिस्टर फ्रेशर बने राहुल तो मिस फ्रेशर सुहानी

मिस्टर फ्रेशर बने राहुल तो मिस फ्रेशर सुहानी मिस्टर फ्रेशर बने राहुल तो मिस फ्रेशर सुहानी मिस्टर फ्रेशर बने राहुल तो मिस फ्रेशर सुहानी मिस्टर फ्रेशर बने राहुल तो मिस फ्रेशर सुहानी मिस्टर फ्रेशर बने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 22 Nov 2024 05:27 PM
share Share
Follow Us on

मिस्टर फ्रेशर बने राहुल तो मिस फ्रेशर बनी सुहानी अस्थावां पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने मनायी फ्रेशर पार्टी पुराने छात्र-छात्राओं ने नव नामांकित छात्रों का किया स्वागत प्राचार्य ने नये छात्रों को कॉलेज की गतिविधियों से कराया अवगत फोटो : अस्थावां पॉलिटेक्निक : अस्थावां राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में फ्रेशर पार्टी में शामिल विद्यार्थी व अन्य। अस्थावां,निज संवाददाता। स्थानीय राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में गुरुवार की देर शाम में सांस्कृतिक समिति की देख-रेख में छात्र-छात्राओं ने फ्रेशर पार्टी मनायी। कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर के रूप में राहुल कुमार तो मिस फ्रेशर के रूप में सुहानी कुमारी को चुना गया। प्राचार्य डॉ. आनंद कृष्ण ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पुराने छात्रों ने नव नामांकित छात्रों का स्वागत किया। जबकि, कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज की गतिविधियों से नये छात्रों को अवगत कराया। छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कठिन मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल की जा सकती है। इस कालेज के सैकड़ों छात्र-छात्राएं कठिन मेहनत कर सरकारी व निजी संस्थानों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। हर साल इस कालेज के छात्रों को नामीगिरामी कंपनियों में बेहतर पैकेज पर कैंपस सेलेक्शन होता रहा है। नये छात्रों से भी कठिन मेहनत कर जीवन में सफलता हासिल करने आशा व्यक्ति की है। प्राचार्य ने बताया कि छात्रों के बीच गीत, संगीत, नृत्य व नाटक मंचन कराया गया। छात्रों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साढ़े तीन छात्रों ने लिया हैं नामांकन : प्राचार्य ने बताया कि पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग की सभी शाखाओं में इस साल करीब साढ़े तीन सौ छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया है। प्राचार्य ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। कॉलेज के विद्यार्थी बॉबी, राहुल, अभिषेक, प्रिंस, कोमल, सुहानी, शिखा, मानसी की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक समिति में शामिल शिक्षक राजेश, राहुल, विवेक, अंशु व मोनिका शामिल थे। निर्णायक मंडल में जितेन्द्र, शेखर सुमन, कमलेश कुमार शामिल थे। मौके पर मौके पर रोहित, आकाश, शशि, संजीत, प्रदीप, आदित्य, प्रिया, आकृति, अविनाश, मनीष, अंकित, वैशाली व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें