वीरायतन प्रमुख चंदना जी के जन्मदिन पर आंख जांच शिविर
पावापुरी में आचार्य चंदना जी महाराज के जन्मदिन पर नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। वर्द्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज में जांच शिविर...
पावापुरी, निज संवाददाता। राजगीर वीरायतन की संस्थापक आचार्य चंदना जी महाराज के जन्मदिन पर नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जरूरतमंदों के लिए आंखों का निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। टीएमवीएम पावापुरी के प्राचार्य डॉ कौशल किशोर कौशिक ने बताया कि नेत्र ऑपरेशन के लिए शनिवार को पावापुरी स्थित वर्द्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज में जांच शिविर लगाया जाएगा। जांच के बाद चयनित मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन राजगीर में किया जाएगा। वीरायतन के प्रबंधक अंजनी कुमार ने बताया कि नेत्र शिविर में आधुनिक उपकरणों और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मरीजों की जांच और ऑपरेशन करेगी। मरीजों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, खासकर उनके लिए जो आर्थिक कारणों से नेत्र उपचार कराने में असमर्थ हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।