शिविर में 86 की हुई जांच, 18 में मोतियाबिंद की बीमारी
बिहारशरीफ के लहेरी सोगरा वक्फ एस्टेट में सोमवार को आयोजित शिविर में 86 लोगों की जांच की गई। इनमें से 18 लोगों में मोतियाबिंद की बीमारी पाई गई। एक 10 वर्षीय बच्चे में रेटीना में खराबी का मामला भी सामने...

बिहारशरीफ, निज संवाददाता। लहेरी सोगरा वक्फ एस्टेट में सोमवार को शिविर में 86 लोगों की जांच हुई। इनमें से 18 में मोतियाबिंद की बीमारी मिली। मोतवल्ली मोख्तारूल हक ने बताया कि एक 10 वर्षीय बच्चा में रेटीना में खराबी मिली है। उसका भी मुफ्त इलाज कराया जाएगा। इसमें नाएब अव्वल, जनाब जैद अहमद, सोगरा हाई स्कूल के अध्यक्ष हाजी सुलतान अंसारी, सोगरा कॉलेज के सचिव एमबी शहाब उद्दीन, एसएम मोहीउद्दीन, जावेद कुरैशी, शकिल अनवर, समाज सेवी इंजीनियर मिनहाज, अशीष कुमार चन्द्रवंशी, फुजैल जिलानी, सैयद शकिल, सैवद अमीन फिरदौसी, जमायतुल मोमीन के अध्यक्ष मो. महफुज आलम अंसारी, डॉ. मोबश्शीर हेयात, रवि कुमार सिंह, मो. तनवीर खाँ, जहाँगीर अंसारी व अन्य ने सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।