पावापुरी वर्द्धमान महावीर महाविद्यालय में शिविर में 205 रोगियों की हुई आंखों की जांच
पावापुरी वर्द्धमान महावीर महाविद्यालय में शिविर में 205 रोगियों की हुई आंखों की जांचपावापुरी वर्द्धमान महावीर महाविद्यालय में शिविर में 205 रोगियों की हुई आंखों की जांचपावापुरी वर्द्धमान महावीर...
पावापुरी वर्द्धमान महावीर महाविद्यालय में शिविर में 205 रोगियों की हुई आंखों की जांच वीरायतन में 21 जनवरी को 102 लोगों की आंखों का होगा मुफ्त औपरेशन फोटो : आई कैंप : पावापुरी वर्द्धमान महावीर महाविद्यालय में शनिवार को जांच शिविर में रोगियों की आंखों की जांच करते चिकित्सक डॉ. तरवेज आलम। पावापुरी, निज संवाददाता। राजगीर वीरायतन ने समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए पावापुरी वर्द्धमान महावीर महाविद्यालय में शनिवार को चिकित्सा शिविर में 205 रोगियों की आंखों की जांच की गयी। इनमें से 102 रोगियों की आंखों में बीमारी मिली। उनका राजगीर वीरायतन में 21 जनवरी को मुफ्त ऑपरेशन किया जाएगा। टीएमवीएम के प्राचार्य डॉ. कौशल किशोर कौशिक ने बताया कि शिविर में डॉ. तरवेज आलम ने रोगियों की आंखों की गहन जांच कर उनका इलाज किया। यह आयोजन माता चंदन जी के जन्मोत्सव पर किया जाता है। वीरायतन प्रबंधन ने बताया कि संगठन का उद्देश्य जरूरतमंद और वंचित लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।