Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsFree Coaching for Minority Students in Bihar Online Classes to Begin at BB Sogra Hostel

अल्पसंख्यक छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मिलेगी मुफ्त कोचिंग

अल्पसंख्यक छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मिलेगी मुफ्त कोचिंग अल्पसंख्यक छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मिलेगी मुफ्त कोचिंग अल्पसंख्यक छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मिलेगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 31 Jan 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
अल्पसंख्यक छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मिलेगी मुफ्त कोचिंग

अल्पसंख्यक छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मिलेगी मुफ्त कोचिंग खंदकपर बीबी सोगरा छात्रावास में कोचिंग खोलने की प्रक्रिया शुरू लाइव क्लास के लिए तैयार की जा रही है प्री-फैब संरचना 50 सीटों वाले आधुनिक वर्गकक्ष में ऑनलाइन लाइव क्लास की होगी सुविधा फोटो : बीबी सोगरा : खंदकपर स्थित बीबी सोगरा छात्रावास में कोचिंग कक्ष निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। अल्पसंख्यक छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी का अवसर देने के लिए सरकार ने ऑनलाइन कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराने की पहल की है। मुख्यमंत्री राज्य कोचिंग योजना के तहत अल्पसंख्यक छात्रावासों में विशेष कोचिंग कक्ष बनाया जाएगा। यहाँ बीपीएससी समेत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। खंदकपर स्थित बीबी सोगरा अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास में इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी संदीप भारती ने बताया कि फिलहाल कोचिंग के लिए क्लासरूम तैयार किया जाएगा। इसके पूरा होने के बाद इच्छुक विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसके आधार पर विषयों का वर्गीकरण कर अलग-अलग समय पर कक्षाएं संचालित की जाएंगी। शुरुआत में यह सुविधा छात्रावास में रहने वाले छात्रों को प्राथमिकता के आधार पर दी जाएगी। लेकिन, अन्य इच्छुक अल्पसंख्यक छात्र भी इसमें भाग ले सकेंगे। इस योजना का उद्देश्य ऐसे छात्रों की सहायता करना है, जो आर्थिक तंगी के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते और कम उम्र में ही रोज़गार की तलाश में जुट जाते हैं। ऑनलाइन क्लास के लिए 25×15 फुट का आधुनिक वर्गकक्ष प्री-फैब संरचना से बनाया जा रहा है। इसमें 50 छात्रों के बैठने की क्षमता होगी। इसमें बड़ा स्क्रीन लगाया जाएगा। ताकि, लाइव क्लास के दौरान छात्रों को पढ़ाई में कोई समस्या न हो। परीक्षा विशेषज्ञों द्वारा ऑनलाइन क्लास ली जाएगी और अध्ययन के लिए सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें