नौकरी के नाम में ठगी का भंडाफोड़
पेज चार: नौकरी लगाने के लिए ली जा रही थी परीक्षा पुलिस ने छापेमारी कर एक कर्मी को लिया हिरासत में सिलाव थाना क्षेत्र के सुरुमपुर गांव का मामला फार्म भरवाने के...
नौकरी लगाने के लिए ली जा रही थी परीक्षा
पुलिस ने छापेमारी कर एक कर्मी को लिया हिरासत में
सिलाव थाना क्षेत्र के सुरुमपुर गांव का मामला
फार्म भरवाने के नाम पर लिये परीक्षार्थियों से 500 रुपये
फोटो:
सिलाव परीक्षा-सिलाव के सुरुमपुर गांव में परीक्षार्थियों की भीड़।
सिलाव। निज संवाददाता
युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने का एक मामला सामने आया है। सिलाव थाना क्षेत्र के सुरुमपुर गांव में नौकरी देने के लिए युवाओं की परीक्षा ली जा रही थी। सैकड़ों युवक-युवतियां परीक्षा देने के लिए पहुंचे। तभी पुलिस ने छापेमारी की और परीक्षा का संचालन कर रहे एक कर्मी को हिरासत में ले लिया। 110 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा ली जा रही थी। फार्म भरवाने के नाम पर युवाओं से 500 रुपये लिये गये थे।
सुरुमपुर गांव के पास अरविंद यादव के मकान में दलित-महादलित आवासीय विधायक के नाम का कार्यालय खोला गया है। संस्था का नाम सभ्य मानव समाज संस्था सह दिव्यांग कोष है। पता के नाम पर नई दिल्ली बदरपुर और मीठापुर लिखा है। परीक्षा देने आये युवाओं ने बताया कि शिक्षक, गार्ड, चपरासी, ड्राइवर समेत 110 पदों पर भर्ती के लिए जांच परीक्षा आयोजित की गयी थी। किसी ने इसकी सूचना डीएम को दे दी। डीएम के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई की।
डीएसपी सोमनाथ प्रसाद ने बताया कि एनजीओ के द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर फार्म भरवाया गया था। इसके लिए सभी से 500 रुपये लिये गये थे। सूचना के आधार पर सिलाव पुलिस ने कार्रवाई कर एक युवक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। प्रथमदृष्टया धोखाधड़ी का मामला प्रतीत हो रहा है। जांच में संस्था फर्जी पायी गयी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।