शेखपुरा: लोक अदालत के लिए 8 बेंचो का गठन
शेखपुरा: लोक अदालत के लिए 8 बेंचो का गठन शेखपुरा: लोक अदालत के लिए 8 बेंचो का गठन शेखपुरा: लोक अदालत के लिए 8 बेंचो का गठन

शेखपुरा: लोक अदालत के लिए 8 बेंचो का गठन शेखपुरा, निज संवाददाता। प्रधान जिला जज पवन कुमार पांडेय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर शेखपुरा न्यायालय में आठ बेंचो का गठन किया गया है। लोक अदालत में सुलहनीय वाद, बैंक ऋण, बिजली बिल, माइनिंग सहित अन्य मामलों को लेकर 3700 पक्षकारों को नोटिस भेजा गया है। विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुशील कुमार ने बताया कि लोक अदालत को लेकर प्रथम पीठ में एडीजे राकेश कुमार रजक एवं पैनल अधिवक्ता आलमबूषा सिन्हा, दूसरे पीठ में एडीजे पॉक्सो कुमार अविनाश व पैनल अधिवक्ता सुशील कुमार, तीसरे पीठ में सीजेएम विभा रानी, पैनल अधिवक्ता पंकज कुमार, चतुर्थ बेंच में एसीजेएम द्वितीय रोहित कुमार व मनीषा कुमारी, पांचवें बेंच पर एसीजेएम समीर कुमार, अशोक झा, छठे पीठ में एसडीजेएम श्वेता चौधरी व पैनल अधिवक्ता मनोज कुमार, सातवें पीठ में न्यायिक दण्डाधिकारी रोहित रंजन व सच्चिदानंद यादव अधिवक्ता, आठवें बेंच पर एसीजेएम सुनील कुमार वर्मा व संजय कुमार मामलों का निपटारा करेंगे।
लोक अदालत में 1100 सुलहनीय वादों के निपटाने का लक्ष्य रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।