शहर में चलाया नवीकरण व सदस्यता अभियान
शहर में चलाया नवीकरण व सदस्यता अभियानशहर में चलाया नवीकरण व सदस्यता अभियानशहर में चलाया नवीकरण व सदस्यता अभियानशहर में चलाया नवीकरण व सदस्यता अभियान
शहर में चलाया नवीकरण व सदस्यता अभियान फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधियों ने दिलायी सदस्यता बिहारशरीफ में 5 हजार से अधिक फुटपाथी चला रहे दुकान बिहारशरीफ, निज संवाददाता। अस्पताल चौक और सुभाष पार्क के पास शुक्रवार को फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधियों ने फुटपाथी दुकानदारों के बीच नवीकरण एवं सदस्यता अभियान चलाया। इसमें दर्जनों लोगों ने सदस्यता ग्रहण की। मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा कि बिहारशरीफ के अलावा नालंदा जिला की अन्य नगर पंचायतों में फुटपाथी दुकानदारों को अतिक्रमण के नाम पर परेशान किया जाता है। इससे उनकी आजीविका प्रभावित होती है। अकेले बिहारशरीफ शहर में रोजाना पांच हजार फुटपाथी दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। पहले उन्हें जगह दिया जाय, तब उन्हें हटाया जाय। इस अभियान में मोर्चा के जिला महासचिव महेंद्र प्रसाद, अवधेश कुमार, अस्पताल चौक मार्केट कमेटी के अध्यक्ष आंनदी बिंद, उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, जोगिंदर कुमार, पंकज कुमार, सहदेव, मनोज कुमार, सुजीत चौधरी, पप्पू राम, गुड्डू राम, आकाश मालाकार, राजो राम, किशोरी, सोनू राम, ललित रजक, गौतम कुमार, मुन्ना कुमार व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।