Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफFlooding and Odor Plague Sarmera Market for 4 Months

बाजार में 4 माह से जलजमाव, दुर्गंध से लोग परेशान

बाजार में 4 माह से जलजमाव, दुर्गंध से लोग परेशानबाजार में 4 माह से जलजमाव, दुर्गंध से लोग परेशानबाजार में 4 माह से जलजमाव, दुर्गंध से लोग परेशानबाजार में 4 माह से जलजमाव, दुर्गंध से लोग परेशान

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 24 Oct 2024 09:14 PM
share Share

बाजार में 4 माह से जलजमाव, दुर्गंध से लोग परेशान बाजार में 4 माह से जलजमाव, दुर्गंध से लोग परेशान सरमेरा नगर पंचायत के वार्ड संख्या छह का हाल सरमेरा, निज संवाददाता। नगर पंचायत के वार्ड संख्या छह में चार माह से नाला का गंदा पानी जमा है। बाजार से पानी की निकासी नहीं होने से उससे दुर्गंध निकल रही है। इस कारण वहां के लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया है। साथ ही संक्रमण के कारण बीमारी फैलने की आशंका से लोग डरे-सहमे हैं। वार्ड पार्षद पल्लवी कुमारी ने बताया कि इसके लिए मुख्य पार्षद सन्नी कुमार से कई बार अनुरोध किया गया है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, मुख्य पार्षद ने बताया कि पानी की निकासी के लिए बड़ा नाला की जरूरत है। बड़ा नाला निर्माण के स्थान पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। इसके लिए लिए सीओ समीना खातून को आवेदन दिया गया है। उनसे वहां अतिक्रमण हटवाने की अपील की गयी है। अतिक्रमण हटते ही वहां बड़ा नाला बनवाया जाएगा। इसके बाद जलजमाव से लोगों को मुक्ति मिल जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें