Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफFive-Day Akhand Kirtan Yajna Begins at Gayatri Temple in Sarmera

हरे राम हरे कृष्ण के जाप से गूंजा सरमेरा बाजार

हरे राम हरे कृष्ण के जाप से गूंजा सरमेरा बाजार हरे राम हरे कृष्ण के जाप से गूंजा सरमेरा बाजार हरे राम हरे कृष्ण के जाप से गूंजा सरमेरा बाजार हरे राम हरे कृष्ण के जाप से गूंजा सरमेरा बाजार हरे राम हरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 12 Nov 2024 09:43 PM
share Share

हरे राम हरे कृष्ण के जाप से गूंजा सरमेरा बाजार गायत्री मंदिर में शुरू हुआ पांच दिवसीय अखंड कीर्तन महायज्ञ सिमरिया धाम के संत सीताराम बाबा ने मंत्रोच्चारण के साथ की शुरुआत फोटो : गायत्री सरमेरा : सरमेरा गायत्री मंदिर परिसर में मंगलवार को पांच दिवसीय अखंड कीर्तन महायज्ञ में शामिल सिमरिया घाट के संत सीताराम बाबा व अन्य। सरमेरा, निज संवाददाता। हरे राम हरे कृष्ण... के जयघोस से सरमेरा बाजार गूंजा। सरमेरा गायत्री मंदिर में मंगलवार को पांच दिवसीय अखंड कीर्तन महायज्ञ शुरू हुआ। सिमरिया धाम के संत सीताराम बाबा ने मंत्रोच्चारण के साथ इसकी शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में समरसता आती है। सकरात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। इसका समापन 15 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा को होगी। सरमेरा गांव निवासी शिक्षा विभाग के सेवानिवृत कर्मी शत्रुघ्न प्रसाद सिंह उर्फ बड़ा बाबू इस महायज्ञ को करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांव, प्रखंड एवं सूबे की खुशहाली के लिए यह महायज्ञ किया जा रहा है। इसमें सरमेरा दुर्गा पूजा समिति के सचिव शरत कुमार गौतम, वरीय सदस्य रणजीत सिंह उर्फ बबलू सिंह, मनीष कुमार उर्फ प्रशांत बाबू, सर्वेश कुमार, इंदू देवी, बॉबी कुमारी, किशन कुमार, रमेश कुमार उर्फ टुना बाबू, प्रेम रंजन, शुभम शंकर, विमल प्रसाद सिंह, सेवानिवृत फौजी कमल किशोर समेत अन्य ग्रामीण लगे हुए हैं। इसमें आसपास की कीर्तन मंडलियां भी शामिल हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें