हिलसा में जल गया नेवारी से भरा पुंज
हिलसा में जल गया नेवारी से भरा पुंजहिलसा में जल गया नेवारी से भरा पुंजहिलसा में जल गया नेवारी से भरा पुंजहिलसा में जल गया नेवारी से भरा पुंज
फोटो : हिलसा02-शहर के विद्यापुरी मोहल्ले में जलता नेवारी का पुंज। हिलसा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या आठ में विद्यापुरी गांव में शनिवार की रात खलिहान में लगीेनेवारी से भरे दो पुंजों में आग लग गयी। काफी मशक्कत के बाद अग्निशमन दस्ते के कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। आग बुझने से पहले हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी। पीड़ितों ने नशेड़ियों पर आग लगाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों की माने तो रामदेव प्रसाद के तीन एकड़ खेत में धान की फसल हुई थी। उससे निकली नेवारी की दो पुंज लगी थी। रात को यहां हमेशा नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है। हो सकता है कि उन्होंने ही आग लगा दिया है। कुछ दिन पहले भी उन्होंने एक पुंज में आग लगा दी थी। आग लगते ही गांव में अफरातफरी मच गयी। ग्रामीण आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। सूचना पाकर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।