...और कोर्ट भवन में लगी आग में दूसरी मंजिल पर फंसे लोगों को दमकल ने बचाया
...और कोर्ट भवन में लगी आग में दूसरी मंजिल पर फंसे लोगों को दमकल ने बचाया...और कोर्ट भवन में लगी आग में दूसरी मंजिल पर फंसे लोगों को दमकल ने बचाया...और कोर्ट भवन में लगी आग में दूसरी मंजिल पर फंसे...
...और कोर्ट भवन में लगी आग में दूसरी मंजिल पर फंसे लोगों को दमकल ने बचाया मॉक ड्रील कर दमकल ने अपनी तैयारी परखी और लोगों को आग से बचाव की दी जानकारी फोटो : 23 शेखपुरा 02 : शेखपुरा कोर्ट भवन में शनिवारको मॉक ड्रील करते दमकलकर्मी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। कोर्ट भवन में शनिवार को आग लगने पर दूसरी मंजिल में फंसे लोगों को दमकल विभाग की टीम ने सीढ़ी लगाकर तत्परता से नीचे उतार उनकी जान बचायी। आग लगने से घायल लोगों की रेस्क्यू कर एंबुलेंस पर लादकर इलाज के लिए अस्पताल ले गए। पर यह पूरा माजरा कोर्ट भवन में आग लगने का नहीं था, बल्कि दमकल विभाग का मॉक ड्रील था। इस मॉक ड्रील में दमकल विभाग ने जहां अपनी तैयारी को परखा, वहीं लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी। शेखपुरा दमकल के जिला इंचार्ज विनोद कुमार सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर कोर्ट भवन में मॉक ड्रील किया गया। इसके साथ ही आग से बचाव करने की जानकारी लोगों को दी गई। यदि गैस से आग लगे, तो गैस सिलेंडर को कंबल या मोटा भींगा कपड़ा से चारों ओर लपेटकर आग पर काबु पायें। इसी तरह अलग-अलग आग लगने के तरीकों से बचाव की जानकारी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।