Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsFire Devastates Garment Shop in Bihar Sharif 26 Lakh Property Damaged

शॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग

शॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी भीषण आगशॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी भीषण आगशॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी भीषण आगशॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी भीषण आगशॉर्ट सर्किट से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 21 Feb 2025 10:33 PM
share Share
Follow Us on
शॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग

शॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग नगद समेत 26 लाख की संपत्ति जलकर हुई खाक शहर के पुलपर बाजार में घटना, दमकल की टीम ने पाया आग पर काबू फोटो आग पुलपर : बिहारशरीफ के पुलपर मोहल्ले की आनंद रेडीमेड दुकान में लगी आग को बुझाती दमकल टीम। बिहारशरीफ़, एक संवाददाता । शहर के लहेरी थाना क्षेत्र के पुलपर स्थित शॉर्ट सर्किट से गारमेंट्स की दुकान में भीषण आग लग गयी। करीब 26 लाख के कपड़े व अन्य सामान जलकर खाक हो गया। दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया तथा अन्य दुकानों को जलने से बचाया। आनंद रेडिमेड गारमेंट्स के संचालक आनंद नूतन सिन्हा ने बताया कि दुकान में रखे सवा लाख नकद समेत 25 लाख से अधिक का सामान का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि हर दिन की तरह वे रात नौ बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह करीब चार बजे पड़ोसी ने दुकान से धुआं उठता देख फोन कर सूचना दी। दुकान पर पहुंचे तो देखा कि आग पूरी तरह फैल चुकी थी। इसके बाद अग्निशमन दस्ता को जानकारी दी। उनका आरोप है कि सूचना देने के करीब पौने एक घंटा के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची । शटर काट आग पर पाया काबू : स्थानीय लोगों और अग्निशमन की टीम ने दुकान के शटर को ब्लेड से काटा। उसके बाद दुकान के भीतर जाकर करीब तीन घंटे कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया। पुलपर बाजार शहर का पॉश इलाका है । मार्केट में और भी कई दुकान हैं, जो बाल-बाल जलने से बच गयी। दो दिन पहले मंगवाया था 25 लाख का सामान: दुकानदार ने बताया कि पिछले 30 सालों से दुकान चला रहे हैं। दो दिन पहले ही दिल्ली से उन्होंने होली, गर्मी और लगन का कपड़ा मंगवाया था। घटना के बाद दुकानदार कलेज पीट रहा है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि दुकानदार द्वारा आवेदन दिया गया है । मामले की छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें