हिलसा में सब्जी दुकान में लगी आग, हजारों की संपत्ति जली
शुक्रवार रात को हिलसा रेलवे स्टेशन के पास एक सब्जी दुकान में आग लगने से हजारों की संपत्ति जल गई। सब्जी विक्रेता गीता देवी ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने उनकी दुकान में आग लगा दी। सुबह जब वह दुकान पर...
हिलसा निज प्रतिनिधि। शुक्रवार की रात में शहर के रेलवे स्टेशन के समीप सब्जी दुकान में आग लगने से हजारों की संपति जलकर राख हो गयी। हिलसा थाना क्षेत्र के मई गांव के रहने वाली सब्जी विक्रेता गीता देवी ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पूरब खाली जगह पर रोजी-रोटी के लिए तंबू देकर सब्जी की दुकान चलाते हैं। शुक्रवार की शाम रोज की तरह दुकान को समेटकर ऊपर से प्लास्टिक डालकर अपने घर चली गयी थी। रात को असामाजिक तत्वों ने सब्जी दुकान में आग लगा दी। सुबह जब आयी तो देखा कि सारा सब्जी जली व बिखरी पड़ी है।घ टना के संबंध में हिलसा थाना को सूचना दी गयी है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।