Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफFIR Filed for Violating Model Code of Conduct in PACS Elections at Pawapuri

पावापुरी में आचार संहिता उल्लंघन के लिए एफआईआर

पावापुरी थाने में पैक्स चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि देव स्थल पर चुनावी प्रचार के लिए पोस्टर और बैनर लगाए गए थे। बीडीओ पवन कुमार ठाकुर ने प्राथमिकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 9 Nov 2024 10:01 PM
share Share

पावापुरी, निज संवाददाता। पावापुरी थाने में पैक्स चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि देव स्थल पर चुनावी प्रचार के तहत पोस्टर और बैनर लगाए गए। इस मामले में गिरियक बीडीओ ने पावापुरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बीडीओ पवन कुमार ठाकुर ने बताया कि चोरसुआ में पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवार नागेन्द्र प्रसाद के पक्ष में देवस्थल के पास बैनर पर पोस्टर लगाये गये थे। जानकारी मिलते ही पोस्टर-बैनर हटा दिया गया है। आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इधर, इस घटना से स्थानीय लोग नाराज हैं। लोगों का कहना है कि धार्मिक स्थलों का उपयोग चुनाव प्रचार के लिए करना गलत है। एसआई असगर अहमद ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें