Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsFather of Three Beaten by Girlfriend s Family on Holi for Meeting

प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी की परिजनों ने की जमकर पिटाई

प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी की परिजनों ने की जमकर पिटाई प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी की परिजनों ने की जमकर पिटाई

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 16 March 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी की परिजनों ने की जमकर पिटाई

प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी की परिजनों ने की जमकर पिटाई पुलिस ने चंगुल से मुक्त कराकर इलाज के लिए कराया अस्पताल में भर्ती प्रेमी है तीन बच्चों का पिता, आपतिजनक हालत में पकड़े जाने पर धुनाई शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। होली के दिन प्रेमिका से मिलने जाना तीन बच्चों के पिता के लिए महंगा साबित हुआ। आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर प्रेमिका के परिजन ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। हालांकि, कसार थाने की पुलिस की मदद से परिजनों के चंगुल से किसी तरह मुक्त करा लिया गया। गंभीर रूप से घायल प्रेमी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल कथित प्रेमी कसार थाना क्षेत्र के बरुणा गांव का रंजन राउत है जो बिजली खंभा लगाने का काम करता है। प्रेमिका भी कसार थाना के एक गांव की है। कसार थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि युवती के परिजन युवक पर चोरी करने की नीयत से घर में घुसने का आरोप लगा रहे है। हालांकि, अभी तक किसी पक्ष द्वारा थाना में लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। बताया जाता है कि घर आने जाने के क्रम में तीन बच्चों के पिता का प्रेम संबंध 18 साल की युवती से हो गया। होली पर्व में शनिवार की रात 10 बजे युवक अपने प्रेमिका से मिलने प्रेमिका के घर पर चला गया। परिवार के लोगों ने युवक को आपतिजनक अवस्था में पकड़ लिया। इसके बाद युवक को बिजली खंभे से बांधकर बेरहमी से मारपीट की गई। मारपीट की सूचना गांव के ही एक युवक ने कसार थाना पुलिस को दे दी। पुलिस युवक को बचाने में सफल रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।