सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, एक जख्मी
चंडी थाना क्षेत्र के जैतीपुर-हथकट्टा जाने वाली सड़क पर हुआ हादसा सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, एक जख्मी सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, एक जख्मी
चंडी थाना क्षेत्र के जैतीपुर-हथकट्टा जाने वाली सड़क पर हुआ हादसा अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर चंडी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के जैतीपुर-हथकट्टा जाने वाली सड़क पर डॉ. रामराज सिंह महिला कॉलेज के पास सोमवार को अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान महेशपुर गांव निवासी राजनंदन प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में की गयी है। जख्मी अभिषेक कुमार का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। परिजनों ने बताया कि दो युवक बाइक से चंडी की ओर जा रहे थे। तभी जैतीपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सामने से बाइक में टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी बाइक सवार दूर फेका गये। स्कॉर्पियो में लगा नंबर प्लेट बम्फर के साथ टूटकर वहीं गिर गयी। चालक स्कॉर्पियो को लेकर भागने में सफल रहा। दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से रौशन को पटना रेफर किया गया। पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले वाहन की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।