अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हरनौत, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के गोनावां-सकसोहरा मार्ग पर किचनी गांव के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। मृतक गोखुलपुर थाना क्षेत्र के वसनियावां गांव निवासी स्व. केदार महतो के 30 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार था। परिजन ने बताया कि शंकर परिवार के साथ हरनौत बाजार में किराए के मकान में रहता है। बुधवार को राशन लाने के लिए वह अपने गांव गया था। शाम में बाइक से लौटने के दौरान किचनी गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। शंकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। थानाध्यक्ष अबू तालिब अंसारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। अज्ञात वाहन की पहचान की जा रही है |
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।