चंडी में किसानों को दिया गया दलहन व तेलहन के बीज
चंडी के प्रखंड कार्यालय में किसानों को दलहन और तेलहन के बीज दिए गए। बीएओ प्रभुनाथ मांझी के अनुसार, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज वितरित हो रहे हैं। 250 किसानों को चना, 400...
चंडी, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर के ई-किसान भवन में किसानों को दलहन व तेलहन के बीज दिये गये। बीएओ प्रभुनाथ मांझी ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 50 प्रतिशत अनुदान में बीज दिये जा रहे हैं। प्रखंड में वितरण के लिए 80 क्विंटल चना, 47 क्विंटल मटर व आठ क्विंटल राई के बीज मिले हैं। एक किसान को दो किलो राई, 32 किलो चना व 32 किलो मटर का बीज देना है। प्रखंड में 250 किसानों को चना, 400 किसान को राई और 247 किसानों को मटर के बीज दिया जाना है। 15 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच किसान इसे खेत में लगा सकते हैं। वहीं, कुछ किसानों ने आरोप लगाया कि चना बीज की कीमत 41.85 रुपये हैं। हालांकि, उनसे 42 रुपये प्रति किलो के हिसाब से लिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।