मछलीपालन के गुर सीखने कई जिलों के कृषक पहुंचे नालंदा
मछलीपालन के गुर सीखने कई जिलों के कृषक पहुंचे नालंदा मछलीपालन के गुर सीखने कई जिलों के कृषक पहुंचे नालंदा
मछलीपालन के गुर सीखने कई जिलों के कृषक पहुंचे नालंदा बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। सिवान, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया के साथ ही उत्तर प्रदेश के रेवारी, पश्चिम बंगाल के नेहटी, हरियाना, अयोध्या व मेदनीपुर के कृषक शनिवार को मत्स्यपालन के गुर सीखने नालंदा मोड़ के पास स्थित मोहनपुर हैचरी पहुंचे। हैचरी के संचालक शिवनंदन प्रसाद ने तालाबों का रखरखाव, मछली जीरा का उत्पादन समेत मछलीपालन की जानकारियां टीम में शामिल कृषकों को दी। टीम लीडर आरके सिंह विजयवारा के साथ हजारी ओम, बबलू सरकार, हरीपादा वेरा, अमरनाथ सेन, मो. रशिद हुसैन, राजन कुमार, सुशील दास, अंकुर शर्मा, सुदीप सरकार आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।