Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsFarmer Drowns in River Near Islampur Body Recovered

नदी में डूबकर किसान की मौत

इस्लामपुर के वरदाहा-मराड़ी गांव के पास एक किसान वृंदा सिंह (44) की नदी में डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह खेतों में काम करने गए थे और लौटे नहीं। खोजबीन में उनका गमछा नदी के किनारे मिला।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 26 Oct 2024 10:05 PM
share Share
Follow Us on

इस्लामपुर, निज संवाददाता। खुदागंज थाना क्षेत्र के वरदाहा-मराड़ी गांव के पास शनिवार को नदी में डूबकर किसान की मौत हो गयी। मृतक नंदलाल बिगहा गांव निवासी 44 वर्षीय वृंदा सिंह है। परिजनों ने बताया कि वे काम के सिलसिले में खेतों की ओर गये थे। काफी देर तक नहीं लौटे तब गांव के लोग खोजबीन करने लगे। नदी के किनारे उनका गमछा रखा हुआ था। इसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। परिजनों ने आशंका जतायी है कि नदी में हाथ-मुंह धोने दौरान फिसलकर नदी में गिर गये होंगे। थानाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण से बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें