Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsFamily Protests After Maternal Death Due to Alleged Doctor Negligence in Bihar Sharif

प्रसूता की मौत के बाद परिजनों का निजी क्लीनिक में हंगामा

प्रसूता की मौत के बाद परिजनों का निजी क्लीनिक में हंगामा प्रसूता की मौत के बाद परिजनों का निजी क्लीनिक में हंगामा

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 16 March 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
प्रसूता की मौत के बाद परिजनों का निजी क्लीनिक में हंगामा

प्रसूता की मौत के बाद परिजनों का निजी क्लीनिक में हंगामा डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप शहर के जलालपुर मोहल्ले का मामला बिहारशरीफ, एक संवाददाता। शहर के सोहसराय थाना क्षेत्र के जलालपुर मोहल्ले में प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा निजी क्लीनिक में जमकर हंगामा किया। हंगामा की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजमणि ने नाराज लोगों को समझाकर मामला शांत कराया। मृतका हरनौत थाना क्षेत्र के किचनी गांव निवासी मंटू सिंह की पत्नी जूही कुमारी थी। परिजनों ने बताया कि महिला अपने मायके अस्थावां थाना के कोनंद गांव आयी हुई थी। गुरुवार को प्रसव पीड़ा होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन, परिजन महिला को लेकर निजी क्लीचिक चले गए। वहां पैसे की लालच में डॉक्टर ने खून कम रहने पर भी सिजेरियन ऑपरेशन से प्रसव करा दिया। इसके बाद प्रसूता की हालत नाजुक होने लगी तो पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।