प्रदूषण मुक्त हाफ ग्रीन मैराथन को लेकर युवाओं में जोश
प्रदूषण मुक्त हाफ ग्रीन मैराथन को लेकर युवाओं में जोश प्रदूषण मुक्त हाफ ग्रीन मैराथन को लेकर युवाओं में जोश

प्रदूषण मुक्त हाफ ग्रीन मैराथन को लेकर युवाओं में जोश विजेताओं को मिलेंगे 3.5 लाख तक के इनाम राजगीर, निज संवाददाता। राजगीर में 23 मार्च को होने वाली प्रदूषण मुक्त हाफ ग्रीन मैराथन को लेकर युवाओं में उत्साह है। मैराथन में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। आत्म प्रकाश योग केंद्र की पहल पर मैराथन की शुरुआत राजगीर के इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से होगी। अभिनेता ठाकुर अनूप सिंह, धाविका सुनीता गोदारा और टार्जन राजा यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। मैराथन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से कटारी, सत्यानगर, दोगी होते हुए केके मेडिकल कॉलेज तक जाएगी और फिर वापस राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स आकर समाप्त होगी। योगगुरु शशिभूषण कुमार ने बताया कि 21 , 10, पांच व तीन किलोमीटर की अलग-अलग श्रेणियों में मैराथन होगी। विजेताओं के बीच करीब 3.5 लाख का इनाम बांटा जाएगा। मैराथन से पहले 22 मार्च को राजगीर बिब एक्सपो का आयोजन किया जाएगा। जहां प्रतिभागियों को किट मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।