कोरोना काल में भी बालू धंधेबाजों की बल्ले-बल्ले
आम लोगों के लिए कर्फ्यू, बालू लदे ट्रैक्टर घूम रहे बेरोकटोक रोज पकड़े जा रहे धंधेबाज, फिर भी नहीं रुक रहा धंधा बिहारशरीफ/पावापुरी। हिन्दुस्तान...
आम लोगों के लिए कर्फ्यू, बालू लदे ट्रैक्टर घूम रहे बेरोकटोक
रोज पकड़े जा रहे धंधेबाज, फिर भी नहीं रुक रहा धंधा
बिहारशरीफ/पावापुरी। हिन्दुस्तान टीम
कोरोना काल में भी जिले के बालू धंधेबाजों की बल्ले-बल्ले हैं। आम लोगों के लिए कर्फ्यू है, बालू लदी गाड़ियां सड़कों पर बेरोकटोक घूम रही है। जिले में रोज बालू लदी गाड़ियां पकड़ी जा रही है। धंधेबाज भी पकड़े जा रहे हैं, फिर भी अवैध बालू का धंधा रुक नहीं रहा है। सोमवार की सुबह पावापुरी ओपी की पुलिस ने 7 ट्रैक्टर को जब्त किया। चार चालकों को भी गिरफ्तार किया गया।
ओपी प्रभारी शकुंतला कुमारी ने बताया कि सुबह में एनएच पर घेराबंदी की गयी। बालू लदे कई ट्रैक्टर आ रहे थे। पुलिस को देखते ही एक चालक ने ट्रैक्टर खेत में उतार दिया। अन्य चालकों ने भी ऐसा करने की कोशिश की। जवानों ने खदेड़कर गाड़ियों और चालकों को पकड़ लिया। बाइक सवार धंधेबाज गाड़ी छोड़कर भाग निकला। बाइक सवार ट्रैक्टर के आगे रहकर पुलिस की टोह ले रहा था। चारों चालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है।
गिरियक बना अवैध बालू धंधेबाजों का स्वर्ग:
गिरियक प्रखंड बालू धंधेबाजों के लिए स्वर्ग बन गया है। सकरी समेत अन्य नदियों से बालू का अवैध खनन जोरों पर हो रहा है। वहीं पास के कतरीसराय में भी यह धंधा चल रहा है। दरअसल, गिरियक से सटी नवादा जिला की सीमा है। दोनों जिलों के सीमावर्ती इलाकों में कई नदियों से बालू का अवैध खनन हो रहा है। दिक्कत यह है कि गिरियक थाना की पुलिस कार्रवाई करने जाते हैं तो धंधेबाज नवादा की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं। नवादा पुलिस छापेमारी करते हैं तो धंधेबाज गिरियक भाग आते हैं। हैरत की बात तो यह है कि एनएच 20 पर काफी संख्या में अवैध बालू लदी गाड़ियां दौड़ती रहती है। कार्रवाई कभी-कभी ही हो पाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।