अतिक्रमण हटाने के 2 घंटे बाद ही सड़क पर सज गयी दुकानें
पेज पांच : अतिक्रमण हटाने के 2 घंटे बाद ही सड़क पर सज गयी दुकानें अतिक्रमण हटाने के 2 घंटे बाद ही सड़क पर सज गयी दुकानें

अतिक्रमण हटाने के 2 घंटे बाद ही सड़क पर सज गयी दुकानें बरबीघा नगर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए चलाया अभियान फोटो: बरबीघा अतिक्रमण-बरबीघा बाजार में गुरुवार को अतिक्रमण हटाते नगर प्रशासन के कर्मी। बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर प्रशासन से गुरुवार को अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। सड़क पर से अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के दो घंटे बाद ही फिर से दुकानें सज गयी। स्थानीय लोगों की माने तो हर बार ऐसा ही होता है। प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करता है। फिर भी अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या बरकरार है। जाम के कारण अक्सर लोगों के कई जरूरी काम नहीं हो पाते हें। गुजरने वाले लोगों को परेशानी होती हे। खासकर, स्कूल वाहन में सवार बच्चों को काफी परेशानी होती है। कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह माइकिंग कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद भी सड़क पर दुकानें लगी थी। नगर प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाया गया है। कुछ दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।