Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफEmergency Drill at Bihar Sharif Hospital Healthcare Workers Practice Life-Saving Response

सायरन बजते ही स्ट्रेचर लेकर दौड़े स्वास्थ्यकर्मी

सायरन बजते ही स्ट्रेचर लेकर दौड़े स्वास्थ्यकर्मीसायरन बजते ही स्ट्रेचर लेकर दौड़े स्वास्थ्यकर्मीसायरन बजते ही स्ट्रेचर लेकर दौड़े स्वास्थ्यकर्मी

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 14 Nov 2024 10:15 PM
share Share

सायरन बजते ही स्ट्रेचर लेकर दौड़े स्वास्थ्यकर्मी गंभीर रोगी को पहुंचाया इमरजेंसी वार्ड में, तुरंत शुरू हुआ इलाज आपात स्थिति से निपटने के लिए सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों ने किया मॉक ड्रिल एंबुलेंस से लेकर प्राथमिक उपचार तक का किया अभ्यास बिहारशरीफ, एक संवाददाता। सदर अस्पताल में गुरुवार को सायरन बजते ही स्ट्रेचर लेकर स्वास्थ्यकर्मी दौड़े। गंभीर रोगी को इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया। जहां रोगी का तुरंत इलाज शुरू हुआ। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों ने गुरुवार को मॉक ड्रिल किया। 10 मिनट तक किए गए इस पूर्वभ्यास में मरीज के आने से लेकर प्राथमिक उपचार करने तक का अभ्यास किया गया। अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष के पास एंबुलेंस के लगते ही वहां तैनात स्वास्थ्य कर्मी स्ट्रेचर पर उठाकर रोगी को माइनर ओटी लेकर पहुंचे। वहां उसकी मरहम पट्टी कर सामान्य वार्ड में भर्ती किया गया। जहां उसे स्लाइन लगाया गया। अस्पताल प्रबंधक कुणाल कुमार ने बताया कि समय-समय पर मॉक ड्रिल कर स्वास्थ्य कर्मियों को हर तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया जाता है। ताकि मरीजों का तुरंत इलाज कर उनकी जान बचायी जा सके। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात कर्मी की ड्यूटी कुछ महीनों बाद इधर से उधर हो जाती है। ऐसे में वहां तैनात नए कर्मियों को आपात स्थिति से किस तरह निपटाना है, इसका मॉक ड्रिल में अभ्यास कराया जाता है। मॉक ड्रिल में स्वास्थ्यकर्मी पिंटु कुमार, रोहित कुमार, पवन कुमार व अन्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें