छापेमारी करने गये बिजली विभाग के कर्मियों को पीटा
छापेमारी करने गये बिजली विभाग के कर्मियों को पीटाछापेमारी करने गये बिजली विभाग के कर्मियों को पीटाछापेमारी करने गये बिजली विभाग के कर्मियों को पीटाछापेमारी करने गये बिजली विभाग के कर्मियों को पीटा
थरथरी थाना क्षेत्र के बेलदरिया बिगहा गांव की घटना एक आरोपित के खिलाफ की गयी एफआईआर थरथरी, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के बेलदरिया बिगहा गांव में छापेमारी करने गये बिजली विभाग के कर्मियों को पीटा गया। इस मामले में एक आरोपित के खिलाफ एफआईआर की गयी। बिजली चोरी के मामले में अखिलेश यादव के खिलाफ एफआईआर की गयी है। साथ ही जुर्माना भी किया गया है। थानाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि जेई संकेत कुमार, मानव बल राकेश कुमार, मुकेश कुमार, चंदन कुमार शर्मा व अन्य लोग छापेमारी करने गये थे। उसी दौरान अखिलेश यादव के पुत्र राहुल कुमार गाली-गलौज करते हुए कर्मियों को पीटने लगा। जान मारने की धमकी दी। किसी तरह कर्मी गांव से जान बचाकर भगे। इस मामले में बिजली चोरी व मारपीट का अलग-अलग मुकदमा किया गया है। आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।