पंचायतों में कैंप लगा खेती के लिए दिया जा रहा बिजली कनेक्शन
पंचायतों में कैंप लगा खेती के लिए दिया जा रहा बिजली कनेक्शन पंचायतों में कैंप लगा खेती के लिए दिया जा रहा बिजली कनेक्शन

पंचायतों में कैंप लगा खेती के लिए दिया जा रहा बिजली कनेक्शन विशेष अभियान के तहत 21 तक अलग-अलग पंचायतों में लगेंगे कैंप शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। कृषि फीडर से खेत के पटवन का कनेक्शन देने के लिए पंचायतों में बिजली बोर्ड द्वारा कैंप लगाया गया। सोमवार को विमान, गगरी, छठियारा एवं डीहकुसुम्भा पंचायत में कैंप लगाकर लोगों से आवेदन लिये गये। बिजली बोर्ड के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राकेश कुमार ने बताया कि 21 मई तक पंचायतों में कैंप लगाकर किसानों को पटवन के लिए बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। जिन खेतों में बोरिंग है, वहां तक ताल-पोल पहुंचाकर बिजली मुहैया करायी जाएगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को ऐफनी, चकंदरा, भदौसी और औधे पंचायत के पंचायत भवन में कैंप लगाये जाएंगे।
उन्होंने बताया कि कैंप में ऑफलाइन आवेदन लिये जाएंगे। किसान सुविधा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 9400 किसानों को कृषि कार्य के लिए कनेक्शन दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।