घर में वायरिंग कर रहे बिजली मिस्त्री की करंट से मौत
घर में वायरिंग कर रहे बिजली मिस्त्री की करंट से मौत घर में वायरिंग कर रहे बिजली मिस्त्री की करंट से मौत

घर में वायरिंग कर रहे बिजली मिस्त्री की करंट से मौत अस्थावां, निज संवाददाता। अस्थावां थाना क्षेत्र के बाजार इलाके में शनिवार को घर में वायरिंग कर रहे बिजली मिस्त्री की करंट से मौत हो गई। मृतक रहुई थाना क्षेत्र के पुन्हा गांव निवासी गेंदा मालाकार का 32 वर्षीय पुत्र दीपक मालाकार थे। परिवार ने बताया कि युवक अपने दोस्त धुरी मालाकार के साथ अस्थावां स्थित एक मकान में बिजली की वायरिंग कर रहा था। उसी दौरान करंट लगने से दीपक झुलस गया। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। नगर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।