Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफElection Update Nomination Cancellation in Bihar Sharif and PACS Elections

बिहारशरीफ में 4 सदस्यों का नामांकन रद्द, आज मिलेगा चुनाव चिह्न

बिहारशरीफ में 4 सदस्यों का नामांकन रद्द, आज मिलेगा चुनाव चिह्नबिहारशरीफ में 4 सदस्यों का नामांकन रद्द, आज मिलेगा चुनाव चिह्नबिहारशरीफ में 4 सदस्यों का नामांकन रद्द, आज मिलेगा चुनाव चिह्नबिहारशरीफ में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 15 Nov 2024 08:41 PM
share Share

बिहारशरीफ में 4 सदस्यों का नामांकन रद्द, आज मिलेगा चुनाव चिह्न पहले हाथ उठाकर होता था पैक्स अध्यक्ष का चुनाव, 2009 से प्राधिकार करा रहा चुनाव फोटो: अस्थावां चुनाव : चुनाव को लेकर अस्थावां में करायी गयी बैरेकेटिंग। बिहारशरीफ/अस्थावां/ हि.टी.। पहले चरण के पैक्स चुनाव के वैध प्रत्याशियों को शनिवार को चुनाव चिह्न आवंटित हो सकता है। बिहारशरीफ प्रखंड क्षेत्र के पलटपुरा पैक्स के तीन सदस्यों का नामांकन रद्द हो गया है। पलटपुरा के मो. शाहिद अली, रौशल खातून, रसीदा खातून, नकटपुरा पैक्स से सदस्य के लिए नामांकन करने वाले मुसाफिर प्रसाद का नामांकन भी रद्द हो गया है। पहले चरण में बिहारशरीफ, रहुई, सरमेरा व अस्थावां में चुनाव है। दूसरे चरण में नूरसराय, बिंद व हरनौत में नामांकन जारी है। पैक्स चुनाव का माहौल शुरू होते हुए पैक्स के प्रति लोगों की जिज्ञासा बढ़ गयी है। पैक्स यानि प्राइमरी एग्रीकल्चर क्रेडिट सोसाइटी यानि प्राथमिक कृषि ऋण समिति कहा जाता है। पैक्स का अस्तित्व बहुत पुराना है। लेकिन मूलत: आम लोगों की संज्ञान वर्ष 2009 से आया जब चुनाव प्राधिकार वोटिंग द्वारा चुनाव की शुरुआत हुई। लोग बताते है कि इससे पहले हाथ उठाकर सदस्योन का चुनाव होता था। प्रखंड में नामांकन होने के बाद संबंधित पैक्स के पंचायत में किसी एक जगह बैठक कर सभी नामांकित प्रत्याशियों की नामों की घोषणा के बाद मौजूद सदस्यों से संबंधित प्रत्याशी के बारे में हाथ उठाने के लिए कहा जाता है। जिस प्रत्याशी के पक्ष में ज्यादा हाथ उठते थे उन्हें बीसीईओ द्वारा विजेता घोषित कर जीत का प्रमाणपत्र दे दिया जाता था। डुमरावांके त्रिपुरारी सिंह बताते हैं कि वर्ष 2009 से पहले हाथ उठाकर चुनाव होता था। पैक्स में धान खरीद की शुरुआत वर्ष 2011 से हुई है। 1982 से लगातार 2024 तक डुमरावां पैक्स के अध्यक्ष रहे 76 वर्षीय त्रिपुरारी सिंह ने इस उम्र पर पहुंचने के बाद भी उमंग व जोश के साथ फिर से नामांकन कराया है। वे बूथों पर करनी होगी विशेष सुरक्षा व्यवस्था: बूथों पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था करनी होगी। पलटपुरा पैक्स के मतदाताओं ने डीएम को आवेदन देकर सुरक्षा की व्यवस्था करने की मांग की है। लिखा है कि वर्ष 2014 के चुनाव के दौरान यहां दो गुट आमने-सामने आ गये थे। दोनों तरफ से लाठी-डंडा व ईंट-पत्थर चलाये गये थे। इसमें पुलिस व मतदाता भी घायल हो गये थे। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों पर मुकदमा किया गया था। वर्ष 2019 के चुनाव में भी हंगामा हुआ था। ऐसे में यहान विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जानी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें