Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफElection Personnel Deployment for First Phase of PACS Voting in Sheikhpura

पहले चरण के पैक्स चुनाव के लिए कर्मियों की हुई तैनाती

पहले चरण के पैक्स चुनाव के लिए कर्मियों की हुई तैनातीपहले चरण के पैक्स चुनाव के लिए कर्मियों की हुई तैनातीपहले चरण के पैक्स चुनाव के लिए कर्मियों की हुई तैनातीपहले चरण के पैक्स चुनाव के लिए कर्मियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 22 Nov 2024 09:09 PM
share Share

पहले चरण के पैक्स चुनाव के लिए कर्मियों की हुई तैनाती माफो, मेंहुस और अंबारी पैक्सों पर विशेष नजर शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पहले चरण के पैक्स चुनाव के लिए बूथों पर मतदानकर्मियों की तैनाती के लिए डीएम आरिफ अहसन की निगरानी में रैंडामाइजेशन किया गया। जिला सहकारिता पदाधिकारी खिलाफत अंसारी ने बताया कि पहले चरण में शेखपुरा, घाटकुसुम्भा और चेवाड़ा के 13 पैक्स के लिए चुनाव कराया जायेगा। शनिवार को सभी कर्मियों को नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा। रविवार को मतदान सामाग्री ले लेंगे। सोमवार को बैलेट बॉक्स लेकर वे बूथों के लिए रवाना हो जाएंगे। डीसीओ ने बताया कि पहले चरण के चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की कड़ी नजर माफो, मेहुंस और अंबारी पैक्स पर रहेगी। चुनाव में पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पहले स्तर पर प्रत्येक बूथ पर एक चार की संख्या में पुलिस मौजुद रहेगी। इसके बाद पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट की तैनाती है। तब सेक्टर फिर जोनल उनपर सुपर जोनल दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। पहले चरण में 37 बूथों पर 22 हजार से अधिक वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें