Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफElderly Man Loses Both Legs After Train Accident in Hilsa

ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरा बुजुर्ग, कटे दोनों पैर तो हालत गंभीर

ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरा बुजुर्ग, कटे दोनों पैर तो हालत गंभीरट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरा बुजुर्ग, कटे दोनों पैर तो हालत गंभीरट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरा बुजुर्ग, कटे दोनों पैर तो हालत गंभीरट्रेन पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 19 Nov 2024 06:20 PM
share Share

ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरा बुजुर्ग, कटे दोनों पैर तो हालत गंभीर फोटो : 19हिलसा04 : हिलसा में मंगलवार को ट्रेन से कटकर घायल बुजुर्ग को अस्पताल ले जाते लोग। हिलसा, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मगध एक्सप्रेस की चपेट में आने से बुजुर्ग के दोनों पैर कट गये। घायल हिलसा थाना क्षेत्र के इंदौत गांव निवासी स्व. छोटू पासवान के 70 वर्षीय पुत्र गोपाल पासवान हैं। परिजनों ने बताया कि गोपाल पासवान सेल्स टैक्स विभाग के सेवानिवृत्त कर्मी हैं। वे पटना में मकान बनाकर रहते हैं। सोमवार को पैतृक गांव इंदौत भोज में शामिल होने के लिए आए थे। मंगलवार को तीन बजे घर से पटना जाने के लिए निकले थे। इउसी दौरान घटना हुई। हादसे के बाद घायल रेलवे ट्रैक पर तड़प रहे थे। लोगों की भीड़ जुट गई। लेकिन, किसी ने उन्हें उठाने की कोशिश तक नहीं की। लोग तमाशबीन बनकर मोबाइल से वीडियो बनाने में जुटे रहे। इसी बीच समाजसेवी चंदन कुमार ने मानवता का परिचय देते हुए जख्मी को उठाकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी। डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया। घायल बुजुर्ग की हालत नाजुक बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें