सरमेरा में पईन में डूबकर बुजुर्ग की मौत
सरमेरा में शुक्रवार को चुहरचक गांव के हनुमान मंदिर के पास एक बुजुर्ग का शव पानी भरे पईन में मिला। मृतक की पहचान 75 वर्षीय बनवारी साव के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, वे मानसिक रूप से बीमार थे...
सरमेरा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के सरमेरा-बिहटा मार्ग, एसएच 78 के किनारे चुहरचक गांव के हनुमान मंदिर के पास शुक्रवार की सुबह पानी भरे पईन में उपला रहे बुजुर्ग के शव पर लोगों की नजर पड़ी। मृतक की पहचान काजीचक-धनावां गांव निवासी 75 वर्षीय बनवारी साव के रूप में की गयी है। ग्रामीण डूबकर मौत होने की आशंका जता रहे हैं। ग्रामीणों की माने तो वे मानसिक रूप से बीमार थे। थानाध्यक्ष विकास कुमार यादव ने बताया कि ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना दी। बुजुर्ग का मात्र एक पुत्र है। वह अपने परिवार के साथ यूपी के फरीदाबाद में रहता है। उसे सूचना दे दी गयी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों की माने तो वे कई दिनों से लापता थे। आशंका है कि शौच के बाद हाथ-मुंह धोने के दौरान पानी भरे पईन में डूब गये होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।