Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsElderly Man Dies After Choking on Rasgulla in Court Area Incident

रसगुल्ला खाने के बाद बुजुर्ग की मौत

रसगुल्ला खाने के बाद बुजुर्ग की मौत रसगुल्ला खाने के बाद बुजुर्ग की मौत रसगुल्ला खाने के बाद बुजुर्ग की मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 19 March 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
रसगुल्ला खाने के बाद बुजुर्ग की मौत

रसगुल्ला खाने के बाद बुजुर्ग की मौत सांस की नली में रसगुल्ला का कुछ भाग अटकने से मौत की आशंका कोर्ट परिसर के समीप हुआ हादसा, मच गयी अफरातफरी फोटो 18 शेखपुरा 01 - सदर अस्पताल में मौत पर रोते - बिलखते परिजन। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। कोर्ट परिसर के समीप एक मिठाई दुकान में उस समय हंगामा मच गया, जब रसगुल्ला खाने से 60 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान सदर प्रखंड के कुसुम्भा गांव निवासी स्व. रामरूप बिंद के 60 वर्षीय पुत्र बाल्मीकि बिंद के रूप में हुई है। साथ में मौजूद मृतक की पत्नी सबुजा देवी ने बताया कि मंगलवार को पति के साथ शेखपुरा कोर्ट आई थी। कोर्ट में किसी का जमानतदार बनने आये थे। इसी बीच दंपति एक मिठाई की दुकान में नास्ता करने गये थे। रसगुल्ला मुंह में लेते ही बुजुर्ग थोड़ी देर में छटपटाने लगे। इसी बीच जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़े। कुछ देर में दुकान के समीप लोगों की भारी भीड़ लग गई। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने देखने के बाद बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि रसगुल्ला का कुछ अंश सांस की नली में जाकर अटक गया है। इसी कारण मौत हो गई है। मच गया कोहराम : मौत की खबर लगते ही अस्पताल परिजन की चीत्कार से गुंज उठा। साथ आई पत्नी का रो - रोकर हाल बेहाल था। परिजन ने मृतक का पोस्टमार्टम नहीं कराया और शव को लेकर दाह संस्कार के लिए चले गये। परिजनों ने बताया कि मृतक मूल रुप से नालंदा जिला के नौरंगा गांव के निवासी थे। कुसुम्भा में ससुराल थी। वह ससुराल में ही रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें