बरबीघा में आठ दुकानों को किया गया सील
बरबीघा में आठ दुकानों को किया गया सील बरबीघा में आठ दुकानों को किया गया सील बरबीघा में आठ दुकानों को किया गया...
बरबीघा में आठ दुकानों को किया गया सील
दो दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया
लॉकडाउन के उल्लंघन करने पर कार्रवाई
बरबीघा। हिन्दुस्तान संवाददाता
बरबीघा में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की गाज गिरी। आठ दुकानों को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के आदेश पर सील कर दिया गया है। तीन दुकानदारों से चार हजार रुपया जुर्माना भी वसूला गया।
कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी काम नहीं हुआ है। बावजूद दुकानदार अपनी मनमानी पर अड़े हुए हैं। कई बार समझाया गया। चेतावनी दी गयी। परंतु, दुकानदार मानने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि पुरानी शहर एवं झंडा चौक की दो किराना दुकान, दो बर्तन दुकान, दो रेडिमेड दुकान, एक श्रृंगार एवं एक जेवर दुकान को सील किया है। वहीं, किराना एवं बर्तन दुकान से जुर्माना भी वसूला गया। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।