हरेका के सभी कर्मियों को मिले बुनियादी सुविधाएं
हरेका के सभी कर्मियों को मिले बुनियादी सुविधाएंहरेका के सभी कर्मियों को मिले बुनियादी सुविधाएंहरेका के सभी कर्मियों को मिले बुनियादी सुविधाएंहरेका के सभी कर्मियों को मिले बुनियादी सुविधाएं

ईसीआरकेयू ने कर्मचारी हितों से जुड़े मुद्दों पर सौंपा ज्ञापन हरनौत, निज संवाददाता। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) की हरनौत शाखा ने शुक्रवार को हरनौत रेल कारखाना (हरेका) के मुख्य प्रबंधक को कर्मचारी हितों से जुड़े विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा। उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी संबंधित विभागों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। ज्ञापन में शुद्ध पेयजल, पंखों की व्यवस्था, शौचालय एवं कैंटीन सुविधा, सेफ्टी शू आपूर्ति, महिला कर्मचारियों के लिए चेंजिंग रूम, रेलवे कॉलोनी में मरम्मत कार्य और अल्ट्रासाउंड सुविधा सहित 10 प्रमुख मांगों को प्राथमिकता देने की अपील की गई। शाखा सचिव पूर्णानंद मिश्र ने कहा कि गर्मी के मद्देनजर पेयजल संकट और पंखों की कमी से कर्मचारियों को दिक्कतें हो रही हैं। इसके अलावा, अतिरिक्त कर्मचारियों के लिए रेस्ट रूम, कैंटीन और सुरक्षा संबंधी सुविधाओं का विस्तार जरूरी है। ईसीआरकेयू ने समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की है ताकि कर्मचारियों को बेहतर कार्य परिस्थितियां मिल सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।