सुबह-सुबह भूकंप से हिल गया नालंदा
बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सुबह-सुबह भूकंप से हिल गया नालंदा सुबह-सुबह भूकंप से हिल गया नालंदा सुबह-सुबह भूकंप से हिल गया नालंदा
बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सुबह-सुबह भूकंप के झटके से नालंदा हिल गया। हालांकि, भीषण ठंड के कारण रजाई में दुबके लोगों को यह महसूस नहीं हुआ। फिर भी कुछ लोगों ने झटकों को महसूस किया और घर से बाहर निकल गये। उसके बाद दिनभर लोग इसकी चर्चा कर करते रहें। आंख खुलने के बाद मंगलवार की सुबह ज्यादातर लोगों को समाचारों से यह पता चला कि नालंदा में भी झटके महसूस किये गये हैं। इसके बाद लोग एक-दूसरे को कॉल व मैसेज कर इसकी जानकारी लेने में जुट गये। चौक-चौराहों व चाय-पान की दुकानों पर भी इसी बात की चर्चा होती रही। एक-दो लोगों ने हिल रहे पंखे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर फारवर्ड भी किया। इक्का-दुक्का लोग ही ऐसे मिले जिन्होंने कहा कि उन्होंने झटकों को महसूस किया था। वैसे भी नालंदा भूकंप के दृष्टिकोण से संवेदनशील इलाके में आता है। जब भी भूकंप की चर्चा होती है तो लोगों को 2015 की याद आ जाती है। उस साल कई दिनों तक आये भूकंप के दर्जनों झटकों ने लोगों को हलकान कर दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।