Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsDrain water flowing on the roads of many mohallas of Barbigha

बरबीघा के कई मोहल्लों की सड़कों पर बह रहा नाली का पानी

बरबीघा के कई मोहल्लों की सड़कों पर बह रहा नाली का पानी बरबीघा के कई मोहल्लों की सड़कों पर बह रहा नाली का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 21 May 2021 09:20 PM
share Share
Follow Us on

बरबीघा के कई मोहल्लों की सड़कों पर बह रहा नाली का पानी

जलभराव से लोगों को उठानी पड़ रही फजीहत

शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

फोटो

बरबीघा - बरबीघा नगर के वार्ड नंबर चार में जलजमाव ।

बरबीघा। हिन्दुस्तान संवाददाता

बरबीघा के वार्ड नंबर तीन, चार तथा अन्य कई मोहल्लों में जलनिकासी की गंभीर समस्या है। बारिश होते ही नालियों का पानी मुख्य रास्ते पर पसर जाता है। गुरुवार को हुई बारिश से तो कई जगहों पर नारकीय स्थिति बन गयी है। जलभराव से मोहल्लों के लोगों को काफी फजीहत उठानी पड़ती है। नालियों के पानी से होकर आना-जाना करना पड़ता है।

मोहल्ला निवासी श्रीकांत सिंह, मान सिंह, भूषण कुमार तथा अन्य लोगों ने बताया कि बरबीघा बाजार के कई मोहल्ले की नालियों का पानी छोटे-छोटे गड्ढों में जमा रहता है। हल्की बारिश होने पर गड्ढों से भरकर पानी सड़क पर आ जाता है। कई बार नगर प्रशासन से इसकी शिकायत की गयी है। लेकिन, अबतक समस्या जस की तस पड़ी है। कोई सुनने वाला नहीं है। जलभराव के कारण मोहल्लों में संक्रामक बीमारियां फैलने का डर भी लोगों को सताते रहता है। मोहल्ले के लोगों ने कहा कि अगर जल्द ही जलनिकासी का उपाय नहीं किया गया तो बरसात के दिनों में आसपास के कई घरों में गड्ढे का गंदा पानी चला जाएगा। इधर, बरबीघा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि जलजमाव की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें