हरनौत को जलजमाव से निजात के लिए कछुए की चाल में बन रही डीपीआर
हरनौत को जलजमाव से निजात के लिए कछुए की चाल में बन रही डीपीआरहरनौत को जलजमाव से निजात के लिए कछुए की चाल में बन रही डीपीआरहरनौत को जलजमाव से निजात के लिए कछुए की चाल में बन रही डीपीआरहरनौत को जलजमाव...
हरनौत को जलजमाव से निजात के लिए कछुए की चाल में बन रही डीपीआर
सीएम व डीएम के आदेश के बावजूद एक हफ्ते बाद मापी का कार्य पूरा नहीं
डीपीआर के लिए 12 अधिकारी प्रतिनियुक्त, अकेले मापी कर रहे अमीन
टूटेंगे सरकारी जमीन पर बने दर्जनों रसूखदारों के मकान
फोटो :
हरनौत जलजमाव: हरनौत में बुधवार को मापी करते इंजीनियर की टीम व अंचल अमीन।
हरनौत। निज संवाददाता
बाजार में बढ़ते जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकारी स्तर पर कछुए की चाल में डीपीआर बनाने के लिए मापी का कार्य चल रहा है। सीएम नीतीश कुमार के आदेश पर डीएम योगेन्द्र सिंह ने डीपीआर तैयार करने लिए 12 अधिकारियों की टीम बनायी है। लेकिन, अंचल अमीन अकेले मापी करते दिख रहे हैं।
डीपीआर बनाने के लिए संबंधित विभागों के इंजीनियर, अंचल अमीन के द्वारा मापी शुरू कर दी गई थी। एक पखवारे में डीपीआर तैयार कर लेने का दावा किया गया था। लेकिन, एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी सरकारी जमीन का मापी कार्य पूरा नहीं किया जा सका है। पिछले 4 वर्ष पहले भी जलजमाव से निजात के लिए डीपीआर बनायी गयी थी। लेकिन, आधिकारिक उदासीनता के कारण उसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका।
उठाने होंगे सख्त कदम:
इसका खामियाजा आज तक हरनौत के वासी भुगत रहे हैं। सामाजिक लोगों द्वारा मुख्यमंत्री से गुहार लगाने के बाद एक बार फिर अधिकारियों को नए सिरे से डीपीआर बनाने का निर्देश मिला है। जलजमाव की समस्या का स्थाई निदान करने में दशकों से जमे हरनौत के दर्जनों रसूखदारों के मकान धराशाई हो सकते हैं। प्रशासन को इसके लिए सख्त कदम उठाने होंगे।
अभी तक प्रशासनिक ढुलमूल रवैया के कारण हरनौत में जलजमाव की समस्या गहराती गयी। ग्रामीणों के विरोध के बावजूद अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंगी। इसके कारण दिन प्रति दिन अतिक्रमणकारी सरकारी जमीन पर पांव पसारते गये, जो आज परेशानी का सबब बन गया है। एक-दो दिन जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता महेंद्र कुमार, नगर विकास एवं आवास विभाग के एसडीओ शशांक सोनी, अमित कुमार सिंह, प्रभात अभिषेक, अंचल अमीन मो. अनवर अली एक साथ मिलकर मापी की। उसके बाद एक पर एक नदारद होते गए।
धीरे-धीरे खिसकते गये अधिकारी:
बुधवार को अंचल अमीन एक निजी आदमी के साथ चंदन तालाब का माफी करते दिखे। अमीन ने बताया कि संबंधित विभाग के अधिकारी नहीं आ पा रहे हैं। इसके चलते सही से मापी नहीं हो पा रही है। डुडा के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि गुरुवार से डीपीआर बनाने के लिए मापी के कार्य में तेजी लायी जाएगी। जिले से अधिकारी जाकर अंचल अमीन को साथ देंगे।
चंदन तालाब की होगी उड़ाही
एक एकड़ चार डिसमिल का चंदन तालाब होगा अतिक्रमणमुक्त
आधा तालाब खाली तो आधा पर जमे अतिक्रमणकारी
हरनौत। निज संवाददाता
हरनौत बाजार में एक एकड़ चार डिसमिल में पहले चंदन तालाब था। इसमें आधा जमीन खाली तो आधा पर अतिक्रमणकारी जमे हैं। इसके लिए डीएम योगेन्द्र सिंह ने अधिकारी को सर्वे कर डीपीआर बनाने का निर्देश दिया था।
बुधवार को अंचल अमीन द्वारा चंदन तालाब की मापी की गई। बताया गया कि चंदन तालाब से निकलने वाली पईन की भी उड़ाही करायी जाएगी। सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रउदय कुमार मुन्ना ने डीएम को बताया था कि चंदन तालाब खुदाई की मांग काफी पहले से की जा रही है। इसके लिए अतिक्रमणकारियों को कई बार नोटिस किया गया है। बावजूद अब तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया।
डीएम कई विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को स्पॉट विजिट कर डीपीआर बनाने का निर्देश दिया था। सीओ नीरज कुमार सिंह को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि अतिक्रमणकारियों को नोटिस कर चंदन तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराएं। बुडको के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि चंदन तालाब की उड़ाही कर सौंदर्यीकरण किया जाएगा। साथ ही इससे निकलने वाली आहर-पईन की खुदाई भी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।