Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsDoctor answers the question Children working as super spreaders in spreading corona infection

डॉक्टर से सवाल जवाब : कोरोना संक्रमण फैलाने में बच्चे कर रहे सुपर स्प्रेडर का काम

डॉक्टर से सवाल जवाब : कोरोना संक्रमण फैलाने में बच्चे कर रहे सुपर स्प्रेडर का काम डॉक्टर से सवाल जवाब : कोरोना संक्रमण फैलाने में बच्चे कर रहे सुपर स्प्रेडर का कामडॉक्टर से सवाल जवाब : कोरोना संक्रमण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 19 May 2021 10:02 PM
share Share
Follow Us on

डॉक्टर से सवाल जवाब : कोरोना संक्रमण फैलाने में बच्चे कर रहे सुपर स्प्रेडर का काम

फोटो :

डॉ. धनंजय कुमार: डॉ. धनंजय कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ, असिस्टेंट प्रोफेसर, विम्स, पावापुरी।

नूरसराय। निज प्रतिनिधि

कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा जानलेवा साबित हो रही है। नये स्ट्रेन (नये रूप) नए-नए लक्षण के साथ सामने आ रहे हैं। देश-दुनिया की चिकित्सा में लगे लोग कोरोना वायरस पर स्टडी व शोध में जुड़े हैं। आइए कोरोना से जुड़े कुछ सवालों के जवाब पावापुरी विम्स के शिशु रोग विशेषज्ञ व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. धनंजय कुमार के शब्दों में जानें।

सवाल - कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन क्या हैं।

जवाब - कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन यानी वायरस का नया रूप है।

सवाल - वायरस के नये रूप से बचाव कैसे करें।

जवाब - हर हाल में कोरोना गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। जैसे हाथ साफ रखें, सामाजिक दूरी बनाकर रखें, फेस मास्क का इस्तेमाल करें, बेवजह घर से न निकलें, बाहर से आने पर अपने हाथों को साबुन पानी से अच्छी तरह धोएं।

सवाल - पुराने और नये स्ट्रेन में क्या फर्क है।

जवाब - दोनों स्ट्रेन एक ही वायरस के दो रूप हैं। फर्क सिर्फ वायरस में मौजूद प्रोटीन का है। वायरस इंसानी कोशिका से प्रोटीन के सहारे जुड़ जाता है। पुराने और नए स्ट्रेन में इसी प्रोटीन के आकार प्रकार में बदलाव है। नये स्ट्रेन में यह प्रोटीन ज्यादा आसानी से इंसानी कोशिका से जुड़ जाता है। यही वजह है कि यह तेजी से फैल रहा है।

सवाल - क्या यह ज्यादा संक्रामक है।

जवाब - यह सही है कि नया स्ट्रेन तेजी से फैलता है, इसकी वजह से ज्यादा लोग संक्रमित होते हैं।

सवाल - क्या नया स्ट्रेन का अच्छी और कमजोर इम्युनिटी से कोई संबंध है।

जवाब - किसी भी इंफेक्शन का संबंध इम्युनिटी से ही होता है। कमजोर इम्युनिटी है। तो, कोई भी इंफेक्शन आसानी से हो जाता है। इम्युनिटी का मतलब शरीर की सुरक्षा व्यवस्था। कोरोना का दोनों स्ट्रेन इसलिए खतरनाक है। क्योंकि ये फेफड़ों पर असर डालता है। जिससे सांस लेने में तकलीफ बढ़ती है। अगर यह ज्यादा बढ़ जाता है। तो शरीर के दूसरे सिस्टम पर भी असर डालता है। उससे जटिलता व आक्रामकता बढ़टी है।

सवाल - वैक्सीन लेने के बाद भी सावधान रहने की जरूरत है।

जवाब - हमेशा सावधान रहें। वैक्सीन लेने के बाद भी कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूरी है।

सवाल - कोविड -19 कानों में भी दिक्कत करता है।

जवाब - कोविड 19 का नया स्ट्रेन कानों से जुड़ी दिक्कत को ट्रिगर कर सकता है। अगर कोई लक्षण हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

सवाल - कोविड -19 पेट से जुड़ी समस्या भी पैदा करती है।

जवाब - नये स्ट्रेन में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल से जुड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है। अब पेट से जुड़ी दिक्कतें भी सामने आ रही है। नये स्ट्रेन में लोगों को डायरिया, उल्टी, पेट में ऐंठन, अपच जैसी समस्याएं आने लगी हैं।

सवाल - बच्चों में बुखार, उल्टी, दस्त भी कोरोना का लक्षण है।

जवाब - हां। बच्चों में इस तरह की समस्या हो तो फौरन डॉक्टर से इलाज करवाना चाहिए। वे कोरोना संक्रमित हो सकते हैं।

सवाल - क्या बच्चे अपने परिवार को संक्रमित कर सकते हैं।

जवाब - हां। बड़ों में संक्रमण फैलाने में बच्चे सुपर स्प्रेडर का काम करते हैं। यदि बच्चा बुखार, सर्दी, खांसी, उल्टी, दस्त से पीड़ित हो। तो, घर के सभी सदस्य हमेशा मास्क लगाकर बच्चों की देख रेख करें। हालांकि बच्चों में इम्युनिटी अधिक होती है। इसके कारण व पांच से छह दिनों में रिकवर हो जाते हैं। पर, दूसरे को आसानी से संक्रमित कर सकते हैं।

सवाल - बच्चों को कोरोना की कौन सी जांच करानी चाहिए।

जवाब - एंटीजन टेस्ट या आरटीपीसीआर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें