नजराना वसूली के वायरल वीडियो पर डीएम ने लिया संज्ञान
नजराना वसूली के वायरल वीडियो पर डीएम ने लिया संज्ञान नजराना वसूली के वायरल वीडियो पर डीएम ने लिया संज्ञान
नजराना वसूली के वायरल वीडियो पर डीएम ने लिया संज्ञान एडीएम की अध्यक्षता में जांच कमेटी का किया गया गठन शहर के जीएनएम कॉलेज की प्राचार्या और किरानी पर लगा है आरोप शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला मुख्यालय का जीएनएम कॉलेज एक बार फिर विवादों में घिर गया है। इस दफा कॉलेज की प्राचार्या प्रियंका चैधरी और किरानी सूरज कुमार पर छात्राओं से नजराना वसूली करने का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियों पर डीएम आरिफ अहसन ने संज्ञान लेते हुए एडीएम की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया है। डीएम ने कहा कि अभी कमेटी द्वारा जांच रिपोर्ट नहीं दी गयी है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कड़ी कार्रवाई होगी। इससे पहले साल 2021 में भी जीएनएम कॉलेज में मोटी रकम लेकर फर्जी तरीके से चार छात्राओं का नामांकन लिये जाने का मामला सामने आया था। तत्कालीन डीएम ने इसकी जांच कराई थी। जांच में अवैध नामांकन की बात को सत्य पाया गया और जांच कमेटी द्वारा तत्कालीन लिपिक और प्राचार्य पर कार्रवाई करने की सिफारिश की गई थी। परंतु, अबतक कार्रवाई का मामला ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है। हालांकि, इस संबंध में जब सीएस डा संजय कुमार से पूछा गया तो अनभिज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि इस संबंध में उन्हें किसी तरह की जानकारी नहीं है। वहीं, प्राचार्या प्रियंका चौधरी और किरानी सूरज कुमार ने किसी तरह का नजराना वसूली से इनकार करते हुए कहा कि एक साजिश के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है। नामांकन और हाजिरी बनाने के नाम नजराना : जीएनएम कॉलेज के किरानी द्वारा प्राचार्या का हवाला देकर नये नामांकन लेने और 70 फीसदी हाजिरी बना दिये जाने के नाम पर छात्राओं से नजराना की वसूली कर रहे थे। मौका पाकर एक छात्रा ने नजराना वसूली का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को एक बड़े अधिकारी ने डीएम को भेज दिया। इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने जांच टीम गठित की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।