शहर व गांवों में हर हाल में नल-जल से पानी की आपूर्ति बहाल रखें
शहर व गांवों में हर हाल में नल-जल से पानी की आपूर्ति बहाल रखें शहर व गांवों में हर हाल में नल-जल से पानी की आपूर्ति बहाल रखें

शहर व गांवों में हर हाल में नल-जल से पानी की आपूर्ति बहाल रखें तकनीकी खामियो को दूर करने में लापरवाह एजेंसियों पर करें कार्रवाई डीएम ने की हर घर नल का जल की योजना समीक्षा, दिये कई निर्देश शेखपुरा, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में हर घर नल का जल योजना की समीक्षा की गई। डीएम आरिफ अहसन पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि हर गांव व टोले में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खुद क्षेत्र का भ्रमण कर जहां कहीं भी पानी की आपूर्ति में दिक्कत आ रही है, उसे जल्द से जल्द ठीक कराएं।
साथ ही मरमस्त गैंग की संख्या बढ़ाने को भी कहा। उन्होंने कहा कि अगर किसी एजेंसी द्वारा जान बूझकर कार्य में विलंब किया जाता है तो कार्रवाई करें। इससे भी बात नहीं बनती है तो एजेंसी को काली सूची में डालें। जहां भी विद्युत दोष रहने के कारण जलापूर्ति बाधित है, वहां दो दिनों के अंदर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से समन्वय स्थापित कर ठीक कराएं। पीएचईडी के कनीय अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि अगर किसी के द्वारा नल-जल के पाइप में टूल्लू मोटर लगाने की शिकायत मिली है, तो उनके विरुद्ध एफआईआर कराएं। उन्होंने गुणवतापूर्ण कार्य नहीं करने वाली एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। प्याऊ की संख्या बढ़ाएं : बढ़ती गर्मी को देखते हुए डीएम ने नगर निकायों को शहरी क्षेत्र में प्याऊ व स्टैंड पोस्टों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। पेयजल की समस्या होने पर कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर 06341-223262 पर कोई भी कार्यालय अवधि में फोन कर सकते हैं। साथ ही पीएचईडी के शेखपुरा जेई के मोबाइल नंबर 8544429030, घाटकुसुम्भा के 8544428998, अरियरी के 9631014741, चेवाड़ा के 8544428971, बरबीघा के 9069323469 एवं शेखोपुरसराय के जेई से 7292922485 नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।