Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsDM Orders DPR for Drainage Solutions in Noorsarai Amidst Waterlogging Issues

नूरसराय में जल निकासी को डीपीआर बनाएं कार्यपालक पदाधिकारी

नूरसराय में जल निकासी को डीपीआर बनाएं कार्यपालक पदाधिकारीनूरसराय में जल निकासी को डीपीआर बनाएं कार्यपालक पदाधिकारीनूरसराय में जल निकासी को डीपीआर बनाएं कार्यपालक पदाधिकारी

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 22 Jan 2025 06:24 PM
share Share
Follow Us on
नूरसराय में जल निकासी को डीपीआर बनाएं कार्यपालक पदाधिकारी

नूरसराय में जल निकासी को डीपीआर बनाएं कार्यपालक पदाधिकारी डीएम ने नूरसराय में 4 जगहों पर जलजमाव का लिया जायजा पहले चरण में चार जगहों की जलनिकासी की बनेगी डीपीआर फोटो : 22 नूरसराय 01 : नूरसराय में बुधवार को पंच देव तालाब का जायजा लेते डीएम शशांक शुभंकर व अन्य। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। नूरसराय के लोगों को जलजमाव की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद जगी है। डीएम शशांक शुभंकर ने बुधवार को नूरसराय के चार जगहों पर जलजलाव का जायजा लिया। लघु जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता उमाशंकर कुमार को जलजमाव की निकासी की डीपीआर बनाने का आदेश दिया। डीएम ने नूरसराय संगत स्थित पंच देव मंदिर तालाब, पंचदेव मंदिर से सटे उत्तर का गबड़ा चौधरी टोला व वार्ड वार्ड नंबर 11 के पास गबड़ा को देखा। डीएम ने कार्यपालक अभियंता को चारों गबड़ों को इंटर लॉगिंग करते हुए जलजमाव को पइन के माध्यम से नदी तक पहुंचाने के लिए यथाशीघ्र ही मापी करने का आदेश दिया। स्थानीय लोगों को नूरसराय का सबसे बड़ा गबड़ा गोदाम समेत कई अन्य गबड़ों को अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगायी। लोगों ने गबड़ों की साफ सफाई कराने के साथ जल निकासी कराने की मांग की। डीएम ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से काम किया जाएगा। संगत स्थित पंचदेव मंदिर तालाब का जीर्णोद्धार के साथ सौंदर्यीकरण भी कराने की योजना बनायी जा रही है। मौके पर बीडीओ डॉ. जियाउल हक, सीओ दीपक कुमार, पीओ आशुतोष कुमार, मुखिया रामकृष्ण कुमार, अभय कुमार, गुड्डू पांडेय, मंझला पांडेय, जंगली कुमार, सत्येंद्र मुकुट व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें