विकास मित्र के प्रमाणपत्रों की जांच की जाए
थरथरी थाना कार्यालय का डीएसपी ने किया निरीक्षणथरथरी थाना कार्यालय का डीएसपी ने किया निरीक्षणथरथरी थाना कार्यालय का डीएसपी ने किया निरीक्षण
डीएम के जनता दरबार में की गयी शिकायत बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। शुक्रवार को डीएम शशांक शुभंकर ने दैनिक जनता दरबार में 19 लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आदेश दिया। कमदारगंज के आवेदक के फरियाद किया गया कि प्राथमिक विद्यालय कमदारगंज में भूमिदाता लालो राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा विद्यालय में स्थापित की जाये। अरौत के आवेदक द्वारा शिकायत की गयी कि महादलित विकास मिशन के तहत विकास मित्र का अंक प्रमाण-पत्र और मूल प्रमाण-पत्र अर्थात सर्टिफिकेट की जांच करायी जाये। इस मामले को हिलसा एसडीओ को जांच करने का आदेश दिया गया। डोईया गांव में गैरमजरूआ आम पईन पर हो रहे अवैध निर्माण व मिट्टी भराकर कुछ लोगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है। अजयपुर के ग्रामीण ने शिकायत की कि मकान निर्माण के क्रम में दबंग लोगों द्वारा बलपूर्वक रोक लगाया जा रहा है। नूरसराय सीओ व थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। पुराना ईसुआ के आवेदक द्वारा जमीन पर कब्जा किये जाने की शिकायत की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।